“हमारा प्रयास… बेटियों का विकास”
आज देहरादून में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत गतिमान महत्वपूर्ण योजनाओं के सम्बन्ध में सचिव, निदेशक व अन्य अधिकारियों के साथ सिलसिलेवार चर्चा कर समीक्षा बैठक की ।
हम जल्द महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के दृष्टिगत ‘’महिला सारथी योजना’’ को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू
करने जा रहे हैं जिसमे हमारी बहनें सारथी के रूप में स्कूटी और अन्य वाहन का संचालन करेंगी। सारथी योजना की शुरुआत जनपद देहरादून से होगी और फिर प्रदेश के अन्य स्थानों पर भी भविष्य में शुरुवात की जाएगी, प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री Pushkar Singh Dhami जी के नेतृत्व में हमारी सरकार निरंतर महिला सशक्तिकरण और बेटियों के उत्थान के लिए कार्य कर रही है और हमारा प्रयास है कि प्रदेश की महिलाएँ सशक्त और स्वालंबी बने। ।
मुझे यह भी बताते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा कि हम प्रदेश की महिलाओं को बड़ी संख्या में नौकरी देने जा रहे है, विभाग प्रदेश में रिक्त आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं के कुल 6559 पदों (क्रमशः 374 और 6185) पर जल्द भर्ती करने जा रहा है I हमने विभाग को निर्देशित किया है कि जल्द विज्ञप्ति जारी कर भर्ती प्रक्रिया को पूर्ण करें, निश्चित ही इतनी बड़ी संख्या में महिलाओं को रोज़गार से जोड़कर हम उनके सशक्त भविष्य की दिशा तय करेंगे ।
साथ ही बैठक में सभी 13 जनपदों के कार्यक्रम अधिकारियों को निर्देशित किया है वे शीघ्र अति शीघ्र आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की सहायता लेते हुए नंदा गौरा योजना के लाभार्थियों की आपत्तियों का निस्तारण कर आवेदन समय से पूर्ण हो जाए यह भी सुनिश्चित करें ।
बैठक में सचिव WECD श्री चंद्रेश यादव जी, निदेशक WECD श्री प्रशांत आर्य जी, श्री विक्रम सिंह समेत विभाग के आला अधिकारी उपस्थित रहे ।
WECD Uttarakhand Uttarakhand

