राजधानी देहरादून में बढ़ते ट्रैफिक दबाव को कम करने के लिए स्मार्ट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम की शुरुआत की गई है। इस सिस्टम के तहत प्रमुख चौराहों पर AI आधारित कैमरे लगाए गए हैं, जो ट्रैफिक की निगरानी करेंगे। प्रशासन का कहना है कि इससे दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी।

